नमस्कार दोस्तों अगर आप शेयर बाजार की नई खबर से वाकिफ रहते होंगे तो अडानी के शेयर का हर रोज नया नया न्यूज सुनते होंगे। अब नई खबर आ रही है की अडानी ग्रुप की 3 कंपनिया फंडिंग जुटाने की तैयारी कर रही है। वैसे आपको बता दूं की अडानी एंटरप्राइज का एफपीओ आने के समय में ही हिंडेनबर्ग का रिपोर्ट आया था।
Adani Share News:
आपको याद होगा की अडानी एंटरप्राइज का FPO पूरी तरह से सब्सक्राइब्ड हुआ था लेकिन अडानी जी ने FPO को कैंसल कर दिया क्योंकि मार्केट में उससे कम दाम में शेयर मिल रहा था। अगर अडानी चाहते तो पैसा रिटर्न नही करते लेकिन अडानी ग्रुप की इमेज अच्छा रखने के लिए उन्होंने एफपीओ कैंसल कर दिया था।
अब खबर निकल कर आ रही है को अडानी ग्रुप की 3 कंपनिया इक्विटी शेयर के जरिए 3 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में लगी है। वैसे आपको बता दू की अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइज के बोर्ड मेंबर ने शेयरहोल्डर को यह जानकारी दिया है की शेयर सेलिंग के तहत ₹21,000 करोड़ जुटाने का ऐलान किया गया है।
वैसे आपको बता दूं की GQG पार्टनर्स ने इस साल के मार्च में अडानी ग्रुप की चार कंपनियो में 1.87 अरब डॉलर निवेश किया है। अब ऐसा अनुमान लगाए जा रहा है कि अडानी ग्रुप को फंडिंग जुटाने में GQG पार्टनर्स शामिल हो सकती है।
जैसा की मैने आपसे पहले की कहा था इससे पहले अडानी ग्रुप ने ₹20,000 करोड़ का FPO कैंसल कर दिया था। वैसे हिंडेनबर्ग के रिपोर्ट आने के वावजूद FPO फूली सब्सक्राइब हुआ था।
ये भी पढ़े –
- Tata की ये 4 कंपनियां देगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- इन 3 शेयर ने महज कुछ सालों में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- Adani की इस कंपनी ने जारी किया मार्च तिमाही का नतीजा, हुआ बंपर प्रॉफिट
- अडानी ग्रुप यह कंपनी देने वाली है डिविडेंड, जानिए डीटेल्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।