एक्सपर्ट के अनुसार यह बैंकिंग शेयर जाएगा ₹140 के पार, खरीद लो

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे बैंकिग शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसके ऊपर एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आ रहे है, अब एक्सपर्ट ने शेयर का नया टारगेट प्राइस सेट किया है, फिलहाल शेयर ₹93 के आस पास में ट्रेड हो रहा है और स्टॉक मार्केट के दिग्गज का मानना है की शेयर ₹140 के पार जा सकता है। तो अब चलिए जानते है की आखिर यह कौन सी बैंक है।

Stock Market News: IDFC First Bank के शेयर में लगातार 9वें दिन तेजी आई है आज गुरुवार को शेयर 0.60% की बढ़त के साथ ₹92.80 पे ट्रेड कर रहा है और वहीं पे बुधवार को शेयर में 2% की तेजी आई थी। वहीं पे पिछले एक साल में शेयर ने 90% का रिटर्न दिया है। इसी के साथ YTD 51% चढ़ चुका है। अब इस बैंक के शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव खबरें आ रही है जिसकी वजह से शेयर में तेजी आने की उम्मीद लगाई जा रही है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

इसी के साथ वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में आईएसएफसी फर्स्ट बैंक का नेट प्रॉफिट 61% से बढ़कर ₹765 करोड़ पे पहुंच गया है जोकि एक साल पहले की समान अवधि में ₹474 करोड़ का हुआ था। वहीं पे बैंक का NII (Net Interest Income) में 36% का इजाफा होकर ₹3745 करोड़ का हुआ है। जोकि एक साल पहले ₹2751 करोड़ का नेट इंटरेस्ट इनकम हुआ था।

स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट ने कहा है की फिलहाल शेयर ₹98-99 पे आसानी से जाएगा और लंबे समय में शेयर ₹145 को क्रॉस करेगी, इसलिए लंबे समय निवेश करने निवेशक इनवेस्ट कर सकते है।

IDFC Bank Share Fundamentals

Market Cap₹61,718 करोड़
PE Ratio (TTM)22.62
PB Ratio 2.33
ROE 10.44%
ROCE9.09%
EPS (TTM)₹4.11
Face Value₹10
Book Value ₹39.90
Div. Yield 0%
Promoter Holding 39.93%
Sales Growth 16.82%
Profit Growth 1575.12%

फिलहाल आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर 0.60% की बढ़त के साथ ₹92.80 पे ट्रेड कर रही है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹93.55 और लो प्राइस ₹92.65 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 90% का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹93.60 और न्यूनतम स्तर ₹45.60 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *