IPO आने के बाद इस कंपनी ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, जानिए डीटेल्स

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसका आईपीओ इसी महीने में आया है और शेयर लिस्टिंग के साथ ही कंपनी ने शानदार रिटर्न दिया और अब कंपनी को नया ऑर्डर मिला है जिसकी वजह से शेयर ने और तेजी पकड़ ली है तो अब चलिए शेयर के बारे में जानते है।

Stock Market News: दोस्तों Oriana Power Ltd का आईपीओ इसी महीने में आया था और आईपीओ में शेयर ₹118 के भाव पे मिल रहे थे इसके बाद शेयर की लिस्टिंग 11 अगस्त 2023 को ₹302 पे हुई थी। अब फिर से कंपनी को एक नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है जिसकी वजह से शेयर ने 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर बनाया है। बुधवार को शेयर 5% की तेजी के साथ ₹330.35 पे बंद हुआ है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

कंपनी को मिले नए कॉन्ट्रैक्ट की बात करे तो BCCL (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) से Oriana Power को राज्य झारखंड के धनबाद में 20 मेगावाट एसी ग्राउंड माउंटेड सोलर फोटोवोल्टिक पॉवर प्लांट लगाने के लिए ₹138 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट से क्लीन एनर्जी के जरिए 10,000 लोगों के घरों में बिजली देने की क्षमता है। इस प्रोजेक्ट का EPC ( Engeneering Procurement and Construction) मात्र 12 महीने के अंदर होना है।

आपको बता दूं की ₹603 करोड़ की मार्केट कैप वाली कंपनी Oriana Power का आईपीओ 176 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था जिसकी वजह से शेयर ₹302 पे लिस्ट हुई और लिस्टिंग वाले दिन ₹317.10 पे बंद हुई थी।इसी के साथ बुधवार को शेयर 5% की बढ़त के साथ ₹330.35 पे बंद हुई है और शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹330.35 और न्यूनतम स्तर ₹271.90 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *