ग्रीन एनर्जी के इस पेनी स्टॉक में आई बड़ी उछाल, शेयर बना रॉकेट

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको ग्रीन एनर्जी से जुड़ी एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताने वाला हूं जिसका शेयर ₹422 से घटकर ₹5 पे आ गया था और अब शेयर वापिसी करने के मूड में है। शेयर ने काफी तेजी दिखाई दे रही है। शुक्रवार को शेयर 3% तक बढ़ गया था।

Suzlon Energy Share News: एनर्जी सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी Suzlon Energy का शेयर बीते एक साल से काफी चर्चा में है और साथ में काफी तगड़ा रिटर्न भी दिया है। कंपनी का शेयर 23 जून 2023 यानि की शुक्रवार को 3% से बढ़ गया था। हालांकि कंपनी ने अभी तक मार्च तिमाही के नतीजे नतीजे जारी नही किए है। वहीं पे दिसंबर तिमाही में एक नेट लॉस ₹88.24 करोड़ का हुआ था।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

आपको बता दू की सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड भारत को मल्टीनेशनल कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है। जिसके शुरुआत सन 1995 में हुई थी। यह कंपनी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी Wind Turbines सप्लायर है।

Suzlon Energy Share Fundamentals

Market Cap₹15,019 करोड़
PE Ratio (TTM)5.15
PB Ratio 12.46
Industry PE 27.47
ROE NA
Debt to Equity 1.76
EPS (TTM)2.64
Face Value₹2
Div. Yield NA

बीते करोबारी दिन शुक्रवार को Suzlon Energy का शेयर 1.84% की बढ़त के साथ ₹13.85 पे बंद हुआ है। शेयर ने बीते एक महीने में 35.12% का रिटर्न दिया है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 111.45% का रिटर्न दिया है और इस बीच का हाई प्राइस ₹15.75 और लो प्राइस ₹5.40 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

2 thoughts on “ग्रीन एनर्जी के इस पेनी स्टॉक में आई बड़ी उछाल, शेयर बना रॉकेट”

  1. Raj kumar airan

    Being source of energy having awididesrea of scope,,and reducing cost of petrol(diesel which directly affect foreign reserve

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *