यह कंपनी देने जा रही है ₹140 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि निवेशकों को ₹140 को डिविडेंड देकर मालामाल करने वाली है और इससे भी अच्छी खबर यह है की रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते में है, तो चलिए शेयर के बारे में जानते है।

Share Dividend News: ऑटोमोबाइल सेक्टर की जानी मानी कंपनी Bajaj Auto ने निवेशकों को ₹140 के डिविडेंड देने की घोषणा की थी। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट काफी नजदीक आ गया है। भारत में इस कंपनी के मोटरसाइकिल काफी मशहूर हुए है। अब चलिए कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे देखते है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Adani Share News:

वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 12% से बढ़कर ₹8905 करोड़ का हुआ है, वही पे वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में रेवेन्यू ₹7975 करोड़ का हुआ था। Q4FY2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2% से घटकर ₹1433 करोड़ का हुआ है और वहीं पे Q4FY2022 में नेट प्रॉफिट ₹1469 करोड़ का हुआ था।

स्टॉक मार्केट को दी गई जानकारी के मुताबिक बजाज ऑटो अपने फेस वैल्यू पे 1400% का रिटर्न डिविडेंड देने वाली है। इसका मतलब कंपनी प्रति शेयर ₹140 का डिविडेंड देगी। जिसके लिए 30 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है।

Bajaj Auto Share Fundamentals

Market Cap₹1,30,503 करोड़
PE Ratio (TTM)21.68
PB Ratio 4.44
Industry PE 18.90
ROE 20.47%
EPS (TTM)212.70
Face Value₹10
Div. Yield 3.04%

शुक्रवार को Bajaj Auto का शेयर 0.23% की बढ़त के साथ ₹4622.60 पे बंद हुआ है। वहीं पे इस शेयर ने बीते छह महीने में 30% तक का रिटर्न दिया है। शेयर ने पीछले एक साल में 19.72% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹4829.90 और लो प्राइस ₹3461.25 तक गया है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *