सरकार बेचने जा रही है इस रेलवे का शेयर, खबर के बाद 5% टूटा स्टॉक

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी सरकारी रेलवे कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसके शेयर सरकार OFS के जरिए बेचने वाली है। यह खबर निवेशक के कान में पहुंचते ही शेयर की हालत खराब हो गई है। आज मार्केट खुलते ही शेयर में 5% की कमी आई है, तो अब चलिए शेयर के बारे में जानते है।

RVNL Share News: दोस्तों रेलवे से जुड़ी सरकारी कंपनी RVNL ( Rail Vikash Nigam limited) का शेयर मार्केट खुलते ही बहुत तेजी के नीचे गिरा है। शेयर लगभग 5% से टूटकर ₹125.80 पे आ गया है। RVNL के शेयर में भारी गिरावट की वजह सरकार द्वारा लिया गया एक फैसला है। दरअसल सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए डिसिनवेस्टमेंट के जरिए फंड जुटाने का टारगेट रखी है। इसी लिए सरकार आरवीएनएल का 5.39% शेयर OFS (Offer For sale) के जरिए बेचने वाली है। इतने शेयर बेचने के बाद गवर्नमेंट ट्रेजरी ₹1329.90 करोड़ से बढ़ जाएगा।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

सरकार की राय

DIPAM (Department of Investment and Public Assets Management) के सेक्रेटरी सचिन तुहिन ने कल ट्विटर के जरिए बताया की गुरुवार को Non Retail Investor के लिए OFS खुल रहा है और आम निवेशक शुक्रवार को खरीद सकेंगे। वहीं पे सरकार ने 3.40% (70,890,683) शेयर का प्रपोज्ड OFS जारी किया है और अगर जिद बोली आती है तो और 1.96% (40,886,394) शेयर का डिसिनवेस्टमेंट किया जाएगा। इस OFS का जरिए सरकार मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग मेंटेन करना चाहती है। जोकि ₹119 प्रति शेयर के आधार पे होगी।

शेयर का हाल: शेयर की बात करे तो अभी के समय RVNL का शेयर 4.06% की कमी के साथ ₹128.80 पे ट्रेड कर रहा है। इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹130.40 और लो प्राइस ₹125.80 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 333% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹146.65 और लो प्राइस ₹30.55 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *