नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसने अप्रैल से जून तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है। इस तिमाही में कंपनी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। आपको बता दू की सालाना प्रॉफिट 29% से बढ़ा है और वहीं पे रेवेन्यू 12% से बढ़ा है।
Tata Share News: आज Tata Consumer Products limited ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है। आपको बता दूं की अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 29% से बढ़कर ₹358.57 करोड़ पे पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में ₹276.51 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं पे जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22% से बढ़कर ₹337.70 करोड़ का हुआ है।
वहीं पे कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 12.45% से बढ़कर ₹3741.21 करोड़ का हुआ है जोकि पीछले साल समान अवधि में ₹3326.83 करोड़ हुआ था। वहीं पे कंपनी ने स्टॉक फाइलिंग में बताया की भारत में 16%, अंतरराष्ट्रीय बिजनेस में 3% और नॉन ब्रांडेड बिजनेस में 5% का ग्रोथ हुआ है। कंपनी का कंसोलोडेटेड EBITDA (Earning Before Interest Tax Depreciation & amortization) 19% से बढ़कर ₹547 करोड़ पे पहुंच गया है।
शायद आपको पता होगा की इंडिया में Starbucks टाटा कंस्यूमर के साथ ज्वाइंट वेंचर में काम करती है। तो इस जून तिमाही में स्टारबक्स का रेवेन्यू 21% से बढ़ा है। इस बीच 4 नए सिटी में स्टोर खुली है और कुल 16 नए खुले है। अब इंडिया में स्टारबक्स का स्टोर 46 सिटी में कुल 348 है।
बुधवार को Tata Consumer Products का शेयर 0.62% की तेजी के साथ ₹873.90 पे बंद हुआ है। इस दौरान शेयर का हाई प्राइस ₹883.95 और लो प्राइस ₹869.55 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में पोजिशनल निवेशक को 10.50% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹883.95 और लो प्राइस ₹686.60 रहा है।
ये भी पढ़े –
- इस स्टॉक पे एक्सपर्ट हुए बुलिश, कहा ₹5000 के पार जाएगा भाव
- यह कंपनी शेयर बायबैक के साथ देने जा रही है 300% का डिविडेंड
- Tata ग्रुप के इस फैसले से शेयर बना रॉकेट, 4% की बढ़त के साथ पहुंचा ऑल टाइम हाई पे
- 7 बोनस शेयर दे जा रही है यह कंपनी, इसी सप्ताह है रिकॉर्ड डेट
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।