नमस्कार दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए किसी अच्छे शेयर की तलाश में है तो आज मैं अडानी ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि इस समय में 40% सस्ता में मिल रहा है और इस शेयर पे एक्सपर्ट भी काफी बुलिश नजर आए है।
Adani Share News: स्टॉक मार्केट के प्रत्येक निवेशक को अच्छे शेयर की तलाश होती है इसी लिए आज मैं आपको अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। दरअसल इस समय में इसका शेयर 40% की गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है तो यह दांव लगाने का अच्छा समय हो सकता है। एक्सपर्ट का मानना है की इस शेयर में तेजी आ सकती है। फिलहाल शेयर 2470 रुपए का आस पास ट्रेड कर रहा है।
- स्टॉक मार्केट में इस छोटे शेयर ने दिखाया बड़ा कमाल, शेयर में लगा अपर सर्किट
- इस कंपनी के मुनाफे में आई तेजी, निवेशक को दे रही है 60% का डिविडेंड
एक्सपर्ट की राय
स्टॉक के एक्सपर्ट की बात करे तो जैनम ब्रोकिंग के हेड ऑफ टेक्निकल रिसर्च किरण जानी के मानना है अडानी एंटरप्राइजेज निवेशकों के लिए मजबूत दांव हो सकता है। इन्होंने शेयर को 2490 रुपए पे खरीदने का सुझाव दिया है, फिलहाल शेयर इसी प्राइस के आस पास ट्रेड कर रहा है। शेयर में निवेश करने के लिए 2450 के स्टॉप लॉस के साथ (Adani Enterprises Share price target) 2550 रुपए का रखा है।
शेयर की हालत
आपको बता दूं की Adani Enterprises ने पिछले 6 महीने में 59.08% का रिटर्न दिया है। इसी के साथ YTD तक नेगेटिव 35.18% की कमी आई है। वहीं पे शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर (₹4190) से 40% नीचे पे ट्रेड हो रहा है। लंबे समय यानि की पिछले 5 साल में शेयर ने 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
आज यानि बुधवार को Adani Enterprises का शेयर 0.54% की तेजी के साथ ₹2494.50 पे ट्रेड हो रहा है। इस दौरान शेयर का लो प्राइस ₹2460.55 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 7.55% का रिटर्न दिया है। 52 सप्ताह में शेयर का उच्चतम स्तर ₹4190 और न्यूनतम स्तर ₹1017.45 रहा है।
- अडानी ग्रुप के सस्ते शेयर में लगातार तेजी, शेयर बना रॉकेट
- यह कंपनी देगी तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।