स्टॉक मार्केट में इस छोटे शेयर ने दिखाया बड़ा कमाल, शेयर में लगा अपर सर्किट

नमस्कार दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में किसी ऐसे शेयर की तालाश में है जोकि धमाकेदार रिटर्न दे रही है तो आज मैं आपको एक ऐसी ही कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लगा था है। वहीं पे शेयर ने मात्र एक महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है।

Multibagger Stock News: स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले हर व्यक्ति ऐसे शेयर की तलाश में रहते है जोकि काफी समय में अच्छा रिटर्न दे। लेकिन ऐसी शेयर में रिस्क भी ज्यादा होता है। इसीलिए बाजार में दो तरह के निवेशक होते है एक जो ज्यादा रिस्क ले सकते और दूसरा जो कम रिस्क के साथ भी ज्यादा समय निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाते है। अगर मेरी माने तो कम समय वाले ऐसे ना के बराबर लोग मिलेंगे जोकि प्रॉफिट कमाए लेकिन जो लंबे समय के लिए निवेश करते है उनके प्रॉफिट के ज्यादा चांस होते है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

तो दोस्तों आज मैं आपको स्मॉल कैप कंपनी TIL Ltd के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। आज यानि की सोमवार को शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ ₹277.35 पे है। जोकि शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस बन गया है। लेकिन मैंने ऊपर कहा था की ऐसे शेयर में रिस्क बहुत ज्यादा होता है इसलिए निवेश करने से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लीजिए।

1 महीने में डेढ़ गुणा किया पैसा

TIL ltd के शेयर ने बीते एक महीने में पोजिशनल निवेशक को काफी शानदार रिटर्न दिया है। शेयर ने बीते एक महीने में 164% का रिटर्न दिया है। 3 जुलाई 2023 को शेयर की कीमत 105 रुपए थी और आज शेयर की कीमत 277.35 रुपए है। इस अनुसार से शेयर ने मात्र एक महीने में पैसा डेढ़ गुणा कर दिया है। इसका मतलब अगर कोई निवेशक एक लाख रुपए निवेश करता तो आज उसकी वैल्यू 2,64,000 रूपये होती।

शेयर का हाल: आज यानि की मंगलवार को TIL ltd के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है। इस दौरान शेयर का लो प्राइस ₹265.15 रहा है। शेयर ने बीते एक महीने में 164% का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का लो प्राइस ₹103 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 155% का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹277.35 और न्यूनतम स्तर ₹81.75 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *