इस स्मॉल कैप कंपनी ने ₹325 डिविडेंड देने का किया ऐलान

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जोकि फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए ₹325 का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। तो चलिए अब इस शेयर के बारे में अच्छे से जानते है।

Share Dividend News: दोस्तों ₹414 करोड़ की स्मॉल कैप मार्केट कैप वाली कंपनी Yamuna Syndicate Ltd ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए ₹325 का फाइनल डिविडेंड प्रति शेयर देने का ऐलान किया है। यह कंपनी कमर्शियल इंडस्ट्रीज में काम करती है। दरअसल कंपनी एग्रीकल्चर, केमिकल और इलेक्ट्रिक सेक्टर में काम करती है। इस कंपनी की खास बात ये है की इसके ऊपर एक रुपए का भी कर्ज नही है।

Join Whatsapp Channel Join
Follow on Google NewsFollow

यमुना सिंडिकेट लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया की कंपनी निवेशक को फाइनल इयर 2023 के लिए ₹100 वाले फेस वैल्यू पे 325% का डिविडेंड यानि की ₹325 का फाइनल डिविडेंड देने का निर्णय लिया है। कंपनी ने बताया की डिविडेंड का भुगतान एनुअल जनरल मीटिंग होने के बाद किया जाने वाला है। इसी के साथ आपको बता दू की कंपनी ने Q1FY2024 के परिणाम अभी तक घोषित नही किया है।

Yamuna Syndicate Share Fundamentals

Market Cap₹415 करोड़
PE Ratio (TTM)4.57
PB Ratio 0.39
Industry PE 43.12
ROE 8.65%
Debt to Equity 0.00
EPS (TTM)2950.31
Face Value₹100
Div. Yield 1.48%

शेयर का हाल: आज गुरुवार को Yamuna Syndicate का शेयर 0.67% की कमी के साथ ₹13,399 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹13,478.90 और लो प्राइस ₹13,399 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 12.59% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹14,949.90 और लो प्राइस ₹10,199.50 रहा है।

ये भी पढ़ें –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *